21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आध्यात्मिक ऊर्जा का हो रहा संचार

भक्ति. काफी समय से चल रही है सिमरिया पर कल्पवास की परंपरा सामाजिक ताने-बाने को मजबूत कर रहा कल्पवास बीहट : सिमरिया के उत्तरायणी गंगा तट पर कल्पवास की परंपरा का इतिहास काफी पुराना है.देश के विभिन्न भागों से आये संतों का दर्शन तथा सान्निध्य व सत्संग से जीवन संवरता है. गंगातट का कल्पवास मेला […]

भक्ति. काफी समय से चल रही है सिमरिया पर कल्पवास की परंपरा

सामाजिक ताने-बाने को मजबूत कर रहा कल्पवास
बीहट : सिमरिया के उत्तरायणी गंगा तट पर कल्पवास की परंपरा का इतिहास काफी पुराना है.देश के विभिन्न भागों से आये संतों का दर्शन तथा सान्निध्य व सत्संग से जीवन संवरता है. गंगातट का कल्पवास मेला जहां एक ओर मिथिला व मगध की संस्कृति को एकाकार करता है वहीं कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा की महा आरती, श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक ऊर्जा भर संस्कृति व परंपरा को पुर्नस्थापना के उच्च सोपान की ओर ले जाता दिख रहा है. गंगा की महा आरती विभिन्न मतों,संप्रदायों तथा जातियों के लोगों के बीच सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
मंगलवार की शाम यजमानों के रूप में बीहट निवासी अर्जुन सिंह,पत्नी अंजू देवी,और उनके परिवार के मेजर कुंदन, पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी कुमारी नव्या ,तेजपुर में एयरफोर्स टेक्नीकल इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार,पत्नी पूर्व कबड्डी खिलाड़ी आरती,बछवाड़ा प्रखंड के चमथा-2 पंचायत मुखिया राकेश कुमार उर्फबच्चा बाबू सपरिवार,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजू प्रिया ,आइओसीएल के पदाधिकारी शिव शंकर महतो तथा विराट नगर नेपाल के प्राध्यापक तरुण कुमार देव पूरे परिवार के संग गंगा महा आरती में शामिल हुए.काशी के पंडितों ने अतिथियों को विधानपूर्वक गंगा पूजन करवाया.
तत्पश्चात गायक सुजान कौशिक और तबला वादक आशुतोष मिश्रा की जुगलबंदी के बीच पंडितों द्वारा महा आरती को देखकर भाव-विभोर हो उठे.मौके पर कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ नलिनीरंजन,महासचिव रजनीश कुमार,संयोजक संजय कुमार ,उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह अमर,सचिव भूमिपाल राय,आभा सिंह, उमेश मिश्र,डॉ बलवन,मुन्ना सिंह,राजूजी,रामाशीष सिंह,रोहित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें