बेगूसराय : बुधवार को लोहिया कर्पूरी आश्रम नौरंगा बेगूसराय में राज्य व्यापी पौधारोपण एवं युवा संकल्प दिवस युवा राजद बेगूसराय द्वारा मोहित यादव युवा जिलाध्यक्ष बेगूसराय की अध्यक्षता में की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ तनवीर हसन थे. सभा में डॉ तनवीर हसन ने कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 27वें जन्मदिन के अवसर पर युवा राष्ट्रीय जनता दल एवं राजद के द्वारा पूरे प्रदेश में पौधारोपण एवं युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव महादेव साह ने कहा कि समाजवाद की नीतियों एवं सिद्धांतों को आगे बढ़ाने की जरूरत है. सभा की अध्यक्षता करते हुए मोहित यादव ने कहा कि हम सभी युवा वर्ग बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में समाजवाद को आगे बढ़ाने एवं बिहार की तरक्की के लिए संकल्प लेते हैं. इस मौके पर प्रवीण पोद्दार, मो मोजाहिद, हीरा लाल मंडल, कांति सिंह, रामानंद प्रसाद यादव, बहादुर यादव, धनिक लाल दास, शिवजी दास, अरविंद महतो आदि उपस्थित थे.