17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी दूर से आये हैं, प्यार का तोहफा लाये हैं…

बछवाड़ा : लोक आस्था के पर्व छठ के शुभ अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के भरौल गांव में नौवां भरौल छठ महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन बॉलीवूड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मो अजीज के गानों पर दर्शक पूरी रात झूमते रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन महोत्सव में कार्यक्रम देखने आई भीड़ में से पांच गरीब महिलाओं से […]

बछवाड़ा : लोक आस्था के पर्व छठ के शुभ अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के भरौल गांव में नौवां भरौल छठ महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन बॉलीवूड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मो अजीज के गानों पर दर्शक पूरी रात झूमते रहे.
कार्यक्रम का उद्घाटन महोत्सव में कार्यक्रम देखने आई भीड़ में से पांच गरीब महिलाओं से दीप जला कर करवाया गया. कार्यक्रम का आगाज मुंबई से आये मशहूर गायक भूपी सिंह ने अपने अंदाज में किया. उनके बाद मुंबई के एक अन्य गायक सनम सिंह ने हिंदी के साथ साथ भोजपुरी गाने गा कर लोगों को खूब झुमाया एवं उनकी तालियां बटोरी. इसी बीच बरौनी से आये एक कलाकार सैफ ने भी सूफी गीत गाकर तालियां बटोरी. इस बीच वहां खड़े हजारों दर्शक मो अजीज को अपने बीच मंच पर देखने को बेताव दिखे. जब मंच पर मो अजीज आये तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिवादन किया.
फिर मो. अजीज ने अपने अंदाज में ”बड़ी दूर से आये हैं….” गाना गाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया एवं उसके बाद ”इमली का बूटा……”, ”हर कर्म अपना करेंगे..”, ”सावन के झूलों ने मुझको बुलाया…” गाने पर दर्शकों को झुमने एवं तालियां बजाने को मजबूर कर दिया. मो अजीज का साथ देने आई गायिका ज्योति ने ”जाने दो जाने दो मुझे जाना है..”, ”छुप गये सारे नजारे….”, ”प्यार हमारा अमर रहेगा..” आदि गानों पर दर्शकों का खुब मनोरंजन किया. बीच -बीच में आर दी एक्स डांस ग्रुप मुंबई के डांसरों ने भी मनमोहक नृत्य से दर्शकों को खूब लुभाया. कार्यक्रम के दौरान आयोजक सुभाष कुमार ईश्वर ”कंगन” ने सभी उद्घाटन करने वाले महिलाओं को बुके देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही हिंदी फिल्म ”चौहर” का ट्रेलर दिखाया गया. मंच पर फिल्म चौहर के निर्माता दिनकर, अभिनेता अमिय कश्यप, अभिनेत्री समेत कई कलाकार मौजूद थे. मौके पर रमाकांत ईश्वर, विजय ईश्वर, संजीत कुमार ”मुन्ना” आदि लोग मौजूद थे.
भरौल महोत्सव में प्रवेश द्वार बना आकर्षण का केंद्र :बछवाड़ा . भरौल गांव में छठ महोत्सव को लेकर मो अजीज को देखने व सुनने के लिए लोगों कि भीड़ उमड़ पड़ी. शाम ढलते ही लोगों का भरौल जाना शुरू हो गया था.
हल्की ठंड के बावजूद काफी संख्या में लोग कार्यक्रम देखने के लिए साइकिल ,बाइक,चार चक्के के वाहन व पैदल भरौल पहुंच रहे थे. भरौल छठ महोत्सव को लेकर आयोजक द्वारा आकर्षक तरीके से बनाये गये मंच मनमोहक बना हुआ था. वहीं प्रवेश द्वार पर छठ पर्व को दरसाता हुआ मूर्ति आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. लोगों को बैठने के लिए अलग-अलग भव्य पंडाल बनाया गया था.
भरौल छठ महोत्सव में प्रशासनिक व्यवस्था नदारद :बछवाड़ा. भरौल गांव में आयोजित नौवीं भरौल छठ महोत्सव में प्रशासन के तरफ से सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल नदारद रही. विदित हो कि हरेक वर्ष भरौल में छठ महोत्सव आयोजित किया जाता है .जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं.
आयोजक सुभाष कुमार ईश्वर कंगन ने बताया कि बीते कई वर्षों से हम छठ महोत्सव का आयोजन करते आ रहे हैं, जिसमें देश के नामचीन कलाकार शिरकत करते हैं. इलाके के लोगों के मांग पर मैंने प्रशासन से अनुमति की कई बार गुहार लगायी लेकिन अनुमति नहीं मिली. कंगन ने कहा कि छठ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आगे भी जारी रहेगा.
छठ महोत्सव में दिखा गरीबों का सम्मान :बछवाड़ा. भरौल छठ महोत्सव के दौरान भीड़ से पांच गरीब महिलाओं को बुला कर आयोजक ने महोत्सव का उद्घाटन का नया तरीका अपनाया . आयोजकों ने इन महिलाओं से उद्घाटन करवा कर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया .
आयोजक सुभाष कुमार ईश्वर कंगन ने बताया कि मैं हमेशा से गरीबों की भलाई का काम करता रहा हूं एवं उनके उत्थान के लिए मुझसे जो बन पड़ेगा मैं हमेशा करूंगा. मैं समाज के लोगों से अपील करता हूं कि वो समाज में समानता बनाये रखने के लिए समाज के जरूरतमंद लोगों की भलाई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें