Advertisement
चेन छीन कर भागे, चार लोग गिरफ्तार
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर खड़ी अवध-असम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में शातिर लिफ्टरों ने ट्रेन में सफर कर रहे बीकानेर राजस्थान निवासी रेलयात्री मंगी लाल तिवारी से गले की चेन छीन कर फरार हो गया. घटना के उपरांत भागने के क्रम मेंएक लिफ्टर का मोबाइल प्लेटफाॅर्म पर गिर गया. बाद में […]
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर खड़ी अवध-असम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में शातिर लिफ्टरों ने ट्रेन में सफर कर रहे बीकानेर राजस्थान निवासी रेलयात्री मंगी लाल तिवारी से गले की चेन छीन कर फरार हो गया. घटना के उपरांत भागने के क्रम मेंएक लिफ्टर का मोबाइल प्लेटफाॅर्म पर गिर गया. बाद में जीआरपी ने मोबाइल को बरामद कर लिया. जीआरपी की गश्ती टीम ने घटना में शामिल चार बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जीआरपी थाने में गिरफ्तार लिफ्टरों से पूछताछ करने के उपरांत पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया.
जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि बरौनी जंकशन पर ट्रेन रुकते ही शातिर लिफ्टरों ने बीकानेर राजस्थान निवासी रेलयात्री मंगी लाल तिवारी के गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर छीन लिया. पीड़ित रेलयात्री अवध-असम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संख्या एक के बर्थ संख्या सात पर सफर कर रहा था.
पुलिस ने घटना में शामिल कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरोह का मुख्य सरगना पोखरिया बेगूसराय निवासी विकास कुमार रेलयात्री की चेनलेकर फरार हो गया. रेल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान खगड़िया निवासी पप्पू यादव, कारो यादव, मिथिलेश यादव तथा शोकहारा गाछी टोला निवासी संदीप कुमार के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में जीआरपी थाने में शातिर लिफ्टरों के विरुद्ध कांड संख्या 110/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement