बरौनी : रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत देवना चौक के समीप टेंंपो पलटने से उस पर सवार एक महिला की मौत मौके पर ही हो गयी. पूछताछ के दौरान सुशील नगर बेगूसराय निवासी उमेश तांती की पत्नी राज देवी के रूप में मृत महिला की शिनाख्त हुई.
मृत महिला के पति द्वारा बरौनी रिफाइनरी ओपी में कांड संख्या- 390/16 दर्ज करायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला 1 नवंबर की सुबह सिमरिया घाट से गंगा स्नान कर टेंपो से घर लौट रही थी. देवना चौक के पास वाहन ने चकमा दिया जिसके कारण टेंपो एनएच -31 पर पलट गयी, जिसमें उक्त महिला की मौत हो गयी.