बलिया : एक तरफ जहां पर्व त्योहारों को लेकर बाजार से लेकर गांव तक लोग खरीदारी की तैयारियों में जुटे हैं वहीं दूसरी ओर बाजार के मुख्य सड़क पर इन दिनों अतिक्रमण को देख ऐसा प्रतित होता है कि या तो बाजार पर अतिक्र मणकारियों के सामने स्थानीय प्रशासन शिथिल पड़ गया है या फिर लापरवाही बरत रहे हैं.
अतिक्रमण के कारण आम लोगों को आने -जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. लोगों का कहना है कि बाजार में व्यवस्था नहीं रहने के कारण पटेल चौक से लेकर शत्तीचौड़ा तक एवं स्टेशन रोड तक सड़क पर ठेला लगाकर सामान बेचने के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे आने -जाने वाले आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन बाजार में जाम की समस्या से लोग परेशान होते हैं. लेकिन आज तक इस दिशा में किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी है. नतीजा है कि लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.