17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली को लेकर जमकर हुई खरीदारी

बेगूसराय(नगर) : दीपों के पर्व का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है. दीपावली को लेकर पिछले एक सप्ताह से बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही थी. खरीदारी को लेकर जाम का नजारा कई दिनों से बना हुआ है. लोग अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों की सफाई कर लक्ष्मी-गणेश की अाराधना के लिए तैयार हो गये हैं. दीपावली […]

बेगूसराय(नगर) : दीपों के पर्व का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है. दीपावली को लेकर पिछले एक सप्ताह से बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही थी. खरीदारी को लेकर जाम का नजारा कई दिनों से बना हुआ है. लोग अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों की सफाई कर लक्ष्मी-गणेश की अाराधना के लिए तैयार हो गये हैं.

दीपावली को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़: दीपावली को लेकर शनिवार को बाजारों में भारी भीड़ देखी गयी.शहर के कचहरी रोड, मेन रोड, विष्णुपुर रोड, पावर हाउस रोड,हेमरा रोड समेत अन्य बाजारों में ग्राहकों ने मोमबत्ती, पटाखा, मिट्टी के दीप, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा समेत अन्य सामानों की खरीदारी की. मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी.
लक्ष्मी पूजा को लेकर मिठाई के दुकानों में लड्डू की जम कर बिक्री हुई. भीड़ को लेकर पूरे दिन जाम का नजारा बना रहा. दीपावली को लेकर बच्चों में खास उत्साह देखा जा रहा है. बच्चे अपने अभिभावक के साथ बाजारों में मनपसंद पटाखे खरीद रहे हैं. वहीं दीपों के त्योहार को लेकर लोग अपने-अपने घरों को आकर्षक तरीके से सजाया है. बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी की छटा देखते ही बन रही है.
दीपावली को लेकर सुरक्षा के हैं कड़े बंदोबस्त :दीपावली को लेकर सुरक्षा के भी खास बंदोबस्त किये गये हैं. एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है.विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. एसपी श्री मिश्र ने जिले के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए जिले के लोगों से शांतिपूर्वक दीपावली का त्योहार मनाने की अपील की.
रोशनी से जगमगा रहा कल्पवास मेला क्षेत्र :दीपावली के मौके पर प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट स्थित राजकीय कल्पवास मेला में अदभुत नजारा देखने को मिल रहा है. दीपोत्सव को लेकर गंगा किनारे कल्पवासियों के द्वारा बालू के ढेर पर बनाये गये पर्णकुटीर में जगमगाती रोशनी स्वर्ग जैसा दिखाई पड़ रहा है.
दीपावली की पूर्व संध्या पर गंगा किनारे कल्पवासियों व अन्य श्रद्धालुओं ने दीप जला कर गंगा में प्रवाहित किया. वहीं गंगा घाट किनारे सिद्धाश्रम में स्वामी चिदात्मन जी महाराज के द्वारा दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें