10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 गोलियों के साथ दो गिरफ्तार

सफलता. एसपी के निर्देश पर बलिया पुलिस व एसटीएफ ने की गिरफ्तारी एक की जेब से 70 व दूसरे की जेब से 30 गोलियां बरामद बलिया : पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर बलिया पुलिस व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रविवार की देर की शाम बलिया बस स्टेंड के पास […]

सफलता. एसपी के निर्देश पर बलिया पुलिस व एसटीएफ ने की गिरफ्तारी

एक की जेब से 70 व दूसरे की जेब से 30 गोलियां बरामद
बलिया : पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर बलिया पुलिस व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रविवार की देर की शाम बलिया बस स्टेंड के पास से नाइन एम एम के 100 राउंड गोली के साथ दो युवक को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सुरसंड थाना क्षेत्र के बिर्रख गांव निवासी मनोज ठाकुर एवं मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सकरपुर गांव निवासी राजू यादव उर्फ राजा के रूप में किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सनाउल्लाह ने बताया कि उक्त दोनों युवक नगालैंड के डीमापुर से इतनी बड़ी संख्या में
कारतूस अपने जेब में लेकर यहां तक पहुंच गया. उन्होंने बताया कि एक के जेब से 70 गोली बरामद हुआ, वहीं दूसरे के जेब से 30 गोली बरामदगी की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने बताया है कि मुंगेर के सकरपुर निवासी पंकज यादव को हमलोग गोली सप्लाइ करते हैं, जो नक्सलियों तक पहुंचाता है.
गिरफ्तार सीतामढ़ी जिले के युवक नगालैंड में पान का दुकान चलाता है और उसकी आड़ में गोली का कारोबार करता था. वहीं दूसरे युवक ने बताया कि वह बीए पार्ट वन का छात्र बताया. बताया जाता है कि उक्त युवक मुंगेर जाने की तैयारी में था. इतने में ही बलिया पुलिस के पुअनि रतेश कुमार रतन एवं एसटीएफ के साथ बलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
गिरफ्तार अपराधी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें