बेगूसराय(नगर): नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह सुचना मिली की शराब की खेप को ट्रैफिक चौक पर उतारा गया है.इसी क्रम में नगर थानाध्यक्ष अली साबरी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम ने ट्रैफिक चौक स्थित हाईटेक कम्युनिकेशन नामक मोबाइल दुकान में छापेमारी की.तलाशी के दौरान पुलिस ने मोबाइल दुकान के काउंटर से 750 एमएल के 25 बोतल रॉयल स्टेग शराब को जब्त किया गया.
साथ में शराब का कारोबार करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार किये गये युवक की पहचान बाघा लोहियानगर निवासी दिनेश चौरसिया के पुत्र हिमांशु कुमार,लोहियानगर निवासी स्व योगेंद्र सहनी के पुत्र अमित कुमार और भगवानपुर थाना क्षेत्र के अकहा विष्णुपुर निवासी दिनेश पोद्दार के पुत्र प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार किया है.: ट्रेन से मांगा रहे थे शराब की खेपपुलिस के पूछताछ के क्रम में हाइटेक कम्युनिकेशन के संचालक अमित कुमार ने बताया कि शराब की खेप को ट्रेन के माध्यम से झारखंड से लाया जा जा रहा था.पान पत्ते के बड़े-बड़े बंडल में विदेशी शराब को छुपा कर लाया जा रहा था.
हाइटेक कम्युनिकेशन के संचालक ने बताया कि शराब की खेप को ट्रेन में लाया जा रहा था.और पान के पत्ते के बंडल में रखकर शराब को लाने से रेल पुलिस शक नहीं कर पा रहे थे. लंबे समय से शराब का कारोबार चल रहा था.: छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीनगर थानाध्यक्ष अली साबरी,एसआइ रंजन कुमार,एसआइ मुकेश कुमार,एसआइ शिव कुमार रमानी, सिपाही बैंकट, प्रशिक्षु सिपाही चंदन कुमार और अर्जुन कुमार शामिल थे.