छौड़ाही : प्रखंड क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत समस्तीपुर सीमान से वाजितपुर चौक तक बननेवाली सड़क के निर्माण में अकारण विलंब होने से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. निर्माण कार्य के शिलान्यास के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य के संवेदक की घोर लापरवाही और मनमानी का खामियाजा आमलोग भुगतने को विवश हैं. विदित हो कि क्षेत्रीय विधायक की अनुशंसा पर कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, मंझौल, बखरी के तत्वावधान में समस्तीपुर जिले के खानपुर गांव निवासी संवेदक राजीव कुमार झा के नाम सड़क का टेंडर हुआ.
कार्य का शिलान्यास 28 अगस्त, 2015 को ही हुआ. एमआर 3054 पथ पर मरम्मत कार्य पर तकरीबन 28 लाख 39 हजार 48 रुपये की लागत से निर्माण होना है. गुस्साये ग्रामीण मुन्ना ठाकुर, श्रीलाल शर्मा, रामकुमार राय, चंदन कुमार आदि ने आरोप लगाया कि संवेदक लापरवाही से सड़क निर्माण में विलंब हो रहा है.