साहेबपुर कमाल : आज ज्ञान का युग है. जिसके पास जितना ज्ञान है, वह उतना ही ताकतवर है. इसलिए अब शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति, समाज और देश तरक्की नहीं कर पायेगा. उक्त बातें जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव एसएन आजाद ने रविवार को सनहा पश्चिम पंचायत में पंचायत लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि साक्षरता समाज में अमन और सामाजिक सद्भाव के लिए जरूरी है, जबकि कौशल विकास केंद्र स्वरोजगार का द्वार खोलने का कार्य करेगा.
उन्होंने कहा कि गांव का विकास तभी संभव है, जब हर लोग जाति -धर्म के भेदभाव से ऊपर उठ कर सामूहिक पहल करेगा. इस अवसर पर नशामुक्त समाज निर्माण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने से हिंसा, झगड़ा एवं अन्य आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है. अमन और चैन का माहौल कायम हुआ है इसलिए हर हाल में शराब की बिक्री और उपयोग पर सामाजिक प्रतिबंध भी लगाना जरूरी है.
समारोह की अध्यक्षता मुखिया पूनम देवी ने और संचालन पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने किया. उद्घाटन समारोह को प्रखंड सचिव रणवीर कुमार रमण, केआरपी अजय कुमार, राजेश कुमार राजेश, उपमुखिया रतन कुमार पासवान, मो अनवर आलम, बेगूसराय का केआरपी बमबम कुमार, वरीय प्रेरक कुमारी प्रभा सिन्हा, प्रेरक जयकिशोर पंडित आदि ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व पंचायत लोक शिक्षा समिति के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने मध्य विद्यालय, सनहा से साक्षरता रैली भी निकली, जो तिराशी टोला सामुदायिक भवन पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.