चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से गुरुवार भी को मुहर्रम त्योहार के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला गया. जानकारी के अनुसार कुंभी सकरबासा बसही चेरियाबरियारपुर ,मेहदा सहित अन्य पंचायतों से ताजिया जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने लाठी ,भाला ,बरछा, बाना,
बनैठी एवं तलवारों से अपने- अपने करतब दिखाये.मौके पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे पुलिस बल ताजिया जुलूस के साथ मुस्तैद दिखे. इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकाला गया. मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे.