बेगूसराय : शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से बस स्टैंड बेगूसराय में संपूर्ण क्रांति के मसीहा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 114 वीं जयंती श्रद्धा व सम्मान पूर्वक मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की. मौके पर उप महापौर राजीव रंजन ने कहा कि भारतीय जनमानस में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्थायी विश्वसनीयता और प्रतिष्ठित थी.
उन्होंने कहा कि ऐसे महान विभूति की आदमकद प्रतिमा नगर निगम की ओर से बस स्टैंड में लगाने की घोषणा की. शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जयप्रकाश बाबू सहिष्णुता, लोकनिष्ठा, मानवीय संवेदना, धैर्य, करुणा आदि के मसीहा थे. उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है. इस मौके पर सीनेट सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद राय, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, जदयू नेता सुन्नी बक्जू, मो हलीम, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, राजेंद्र महतो, डॉ चंद्रशेखर चौरसिया आदि उपस्थित थे.