बखरी : गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के पांचमुहा पुल के समीप बने खतरनाक गड्ढे में 30 वर्षीया महिला के डूब जाने से मौत हो गयी. महिला की पहचान बखरी नगर पंचायत वार्ड 16 निवासी रंजीत सहनी की 30 वर्षीया पत्नी भारती देवी के रूप में की गयी है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त महिला पूजा पाठ करने के लिए उक्त पुल के समीप बने गड्ढे में नहाने के लिए गयी थी. नहाने के क्रम में उक्त महिला की पैर फिसल गयी जिससे वह गहरी खाई में चली गयी .
पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है. घटना के बाद सूचना मिलते बखरी सीओ विक्रम भास्कर झा , इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह घटना स्थल पहूंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. मालूम हो कि इसी खतरनाक गड्ढे में कुछ माह पहले एक 14 वर्षीय बालक की डूब कर मौत हो गयी थी, जिसकी लाश 72 घंटे बाद बरामद की गयी थी.