बखरी : परिहारा गांव में जबरदस्ती फसल काटने से मना करने पर किसान के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. परिहार थाने को दिये आवेदन में किसान परिहारा निवासी नवल किशोर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ सोहागी बांध स्थित खेत में फसल देखने के लिए गये थे. वहां पहले से हमारे खेत में शंभु यादव, मिट्ठू सिंह ,विनय सिंह ,तथा अन्य चार लोग
हमारे खेत में लगी मक्के की फसल को उक्त सभी लोग काट रहे थे. हमने जब उन लोगों को फसल काटने से मना किया तो सभी लोग हमारे साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. इसी बीच पिस्तौल निकाल कर मेरे सर पर बट से मार दिया जिससे हम घायल हो गये.