23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाली जायेगी प्रभातफेरी

जिला स्थापना दिवस का धूमधाम से होगा आयोजन : डीएम प्रभारी मंत्री सहित कई दिग्गज करेंगे शिरकत बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहा है कि जिला स्थापना दिवस का आयोजन पूरे धूमधाम से किया जायेगा. संपूर्ण जिले में इस अवसर पर विविध तरह के कार्यक्रम होंगे. समारोह को गरिमा प्रदान करने के लिए […]

जिला स्थापना दिवस का धूमधाम से होगा आयोजन : डीएम

प्रभारी मंत्री सहित कई दिग्गज करेंगे शिरकत
बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहा है कि जिला स्थापना दिवस का आयोजन पूरे धूमधाम से किया जायेगा. संपूर्ण जिले में इस अवसर पर विविध तरह के कार्यक्रम होंगे. समारोह को गरिमा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन वृहत स्तर पर तैयारी कर रहा है. उल्लेखनीय है कि जिला स्थापना दिवस दो अक्तूबर को मनाया जायेगा. स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ चंद्रशेखर होंगे. जबकि समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
इस अवसर पर सांसद डॉ भोला सिंह, विधायक क्रमश: श्रीनारायण यादव, उपेंद्र पासवान, नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, रामदेव राय, अमिता भूषण, वीरेंद्र कुमार, विधान पार्षद रजनीश कुमार एवं दिलीप चौधरी, जिला परिषद के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी, मेयर उपेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे. जिला स्थापना दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रात: साढ़े छह बजे से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रगति मार्च व स्थापना मार्च का आयोजन किया गया है. यह मार्च साढ़े सात बजे प्रात: में पुलिस लाइन बेगूसराय से प्रारंभ होकर लोहियानगर ओवरब्रिज, ट्रैफिक चौक,
आंबेडकर चौक, कचहरी चौक होते हुए गांधी स्टेडियम में समाप्त होगा. इस अवसर पर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में नौ बजे पूर्वाह्न में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय एवं सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा.
यह शिविर नौ बजे पूर्वाह्न में प्रारंभ होगा. गांधी स्टेडियम में एक बजे अपराह्न से वॉलीबॉल, महिला कबड्डी एवं जूडो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम बरौनी रिफाइनरी स्थित जुबली हॉल में संध्या छह बजे से प्रारंभ होगा. इसमें मनमोहक नृत्य, नाटक,गायन आदि विधाओं का प्रदर्शन किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामी-गिरामी कलाकार भाग ले रहे हैं. डीएम ने सभी नागरिकों से भी अपने-अपने घरों को सजाने का आह्वान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें