बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसुफ ने कहा है कि जिला स्थापना दिवस का पूरे धूमधाम से आयोजन किया जायेगा. संपूर्ण जिले में इस अवसर पर विविध तरह के कार्यक्रम होंगे. समारोह को गरिमा प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन बृहत स्तर पर तैयारी कर रहा है. उल्लेखनीय है कि जिला स्थापना दिवस दो अक्तूबर को मनाया जायेगा.
इस दिन छात्र-छात्राओं द्वारा प्रात: साढ़े छह बजे से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रगति मार्च व स्थापना मार्च का आयोजन किया गया है. यह मार्च साढ़े सात बजे प्रात: में पुलिस लाइन बेगूसराय से प्रारंभ होकर लोहियानगर ओवरब्रिज, ट्रैफिक चौक, अांबेडकर चौक, कचहरी चौक हाेते हुए गांधी स्टेडियम में समाप्त होगा. इस अवसर पर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में नौ बजे पूर्वाह्न में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय एवं सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा.
यह शिविर नौ बजे पूर्वाह्न में प्रारंभ होगा. गांधी स्टेडियम में एक बजे अपराह्न से वॉलीबॉल, महिला कबड्डी एवं जूडो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम बरौनी रिफाइनरी स्थित जुबली हॉल में संध्या छह बजे से प्रारंभ होगा. इसमें मनमोहक नृत्य, नाटक,गायन आदि विधाओं का भव्य ढंग से प्रदर्शन किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम नामी-गिरानी कलाकार भाग ले रहे हैं. डीएम ने सभी नागरिकों से भी अपने-अपने घरों को सजाने का आह्वान किया है.