14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा के साथ याद किये गये पंडित दीनदयाल उपाध्याय

बेगूसराय : जिला भाजपा बेगूसराय के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला कार्यालय में जयंती समारोह मनाया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सर्वेश सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता मिथिलेश सिंह, आशुतोष पोद्दार हीरा, बबन कुमार पवन, कुंदन भारती, विजय सिंह, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, सुमित सहनी, श्रवण साह आदि […]

बेगूसराय : जिला भाजपा बेगूसराय के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला कार्यालय में जयंती समारोह मनाया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सर्वेश सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता मिथिलेश सिंह, आशुतोष पोद्दार हीरा, बबन कुमार पवन, कुंदन भारती, विजय सिंह,

मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, सुमित सहनी, श्रवण साह आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि आदरणीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने अपना सारा जीवन मातृभूमि की सेवा में समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक दर्शन के माध्यम से समाज के पिछड़े हुए लोगों के उत्थान के लिए काम किया.

मौके पर सर्वेश कुमार ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के पदचिह्नों पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण भारत को विकास के नये आयाम पर पहुंचाने की ओर तत्पर है. इस अवसर पर जिले के विभिन्न 34 मंडलों के लगभग 200 जगहों पर पंडित जी की जयंती मनायी गयी. मौके पर सीताराम सिंह, प्रदीप पाठक, सुरेश तांती, राहुल आदि उपस्थित थे.

वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा काली स्थान चौक पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया. जहां उनके चित्र पर फूल-माला चढ़ा कर उनके विचारों और उनकी जीवन शैली को याद किया.
वक्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा दिये गये एकात्म मानववाद और अंतोदय के सिद्धांतों को आज के समय में कार्यकर्ताओं को अपनाने की जरूरत है. मौके पर भाजपा के प्रवक्ता नीरज शांडिल्य, युवा भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, अजीत भारद्वाज, भाजपा उपाध्यक्ष विपिन सिंह, पवन सिंह, अनिल सिंह, गौरव, नवनीत, गोपाल, मुकेश, परमानंद, विकास, राज कुमार नंदन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें