बेगूसराय : जिला भाजपा बेगूसराय के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला कार्यालय में जयंती समारोह मनाया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सर्वेश सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता मिथिलेश सिंह, आशुतोष पोद्दार हीरा, बबन कुमार पवन, कुंदन भारती, विजय सिंह,
मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, सुमित सहनी, श्रवण साह आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि आदरणीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने अपना सारा जीवन मातृभूमि की सेवा में समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक दर्शन के माध्यम से समाज के पिछड़े हुए लोगों के उत्थान के लिए काम किया.
मौके पर सर्वेश कुमार ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के पदचिह्नों पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण भारत को विकास के नये आयाम पर पहुंचाने की ओर तत्पर है. इस अवसर पर जिले के विभिन्न 34 मंडलों के लगभग 200 जगहों पर पंडित जी की जयंती मनायी गयी. मौके पर सीताराम सिंह, प्रदीप पाठक, सुरेश तांती, राहुल आदि उपस्थित थे.