14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के लिए लोग सड़क पर

शहर में सड़क जाम करते आक्रोशित लोग. घंटों लोगों ने आवागमन को किया ठप लोग रहे हलकान, शहर के मेन रोड की घटना बेगूसराय(नगर) : रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा चौक निवासी के द्वारा बजरंग चौक एवं मेन रोड को घंटों जाम कर दिया गया. मामला पिपरा रोड से चट्टी रोड तक जानेवाली सड़क का […]

शहर में सड़क जाम करते आक्रोशित लोग.

घंटों लोगों ने आवागमन को किया ठप
लोग रहे हलकान, शहर के मेन रोड की घटना
बेगूसराय(नगर) : रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा चौक निवासी के द्वारा बजरंग चौक एवं मेन रोड को घंटों जाम कर दिया गया. मामला पिपरा रोड से चट्टी रोड तक जानेवाली सड़क का खास्ता हाल का है. पिपरा रोड निवासियों का कहना है कि वार्ड 16 की जनता वर्षाें से इस सड़क के लिए तरस रही है. वार्ड की जनता को इस जर्जर सड़क से होकर बदहाली में गुजरना पड़ता है. हाल ऐसा है कि आये दिन लोग इस सड़क से गुजरने के दौरान दुघटनाग्रस्त होते हैं. खासकर स्कूल जानेवाले बच्चों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन को बार-बार इस सड़क की बदहाली को लेकर लिखित आवेदन भी दिया गया, इसके बावजूद नगर निगम घोर निंद्रा में सोया है. ग्रामीणों ने कहा कि सडक तो हल्की टूटी थी,
लेकिन बड़े वाहनों के प्रवेश से इस सड़क पर ज्यादा गड्ढा हो गया है, जिसमें आने -जाने वाले राहगीर गिर कर जख्मी हो जाते हैं. ग्रामीणों के द्वारा नगर आयुक्त को एक लिखित आवेदन भी दिया गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. नगर निगम के जेइइ को मौखिक रूप से कहा गया, लेकिन फिर भी कोई पहल नहीं हुई. इसके कारण बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है और सड़क झील में तब्दील हो जाती है. जलजमाव होने के कारण मच्छर पैदा होने लगते है. इसको लेकर ग्रामीण काफी डरे हैं कहीं डेंगू न फैल जाये. वार्ड 16 के निवासियों के द्वारा पहले भी कहा जा चुका है कि अगर जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत नहीं की गयी, तो इसके लिए हम आंदोलन करेंगे. सड़क जाम से भी अगर इसकी बदहाली दूर नहीं हुई, तो हम भूख हड़ताल करेंगे.
वार्ड 16 के ग्रामीणों के द्वारा मेन मार्केट जानेवाली सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया गया. इसके कारण आने-जाने वालों को घंटों फजीहत झेलनी पडी. आंदोलनकारी किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों का कहना है कि पांच बार नगर आयुक्त को इस सड़क की बदहाली को लेकर पत्र दिया गया, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मौके पर वार्ड पार्षद 16 शोभा देवी, रणधीर कुमार गुप्ता,अमित कुमार, विजय तांती, रामनाथ गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, हेमंत गुप्ता, ओमप्रकाश कुमार, करण कुमार,अभिषेक कुमार सहित कई मोहल्लावासी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें