14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोका एंबुलेंस,ओपीडी ठप

आक्रोश. दुर्व्यवहार को ले चिकित्साकर्मियों के तेवर कड़े पहले आशा, फिर एएनएम अब सेवा बहिष्कार में साथ दे रहे एंबुलेंसकर्मी विद्यापतिनगर : स्थानीय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है़ आरोपित की गिरफ्तारी व पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग पूरी होने तक चिकित्सा नहीं करने की जिद […]

आक्रोश. दुर्व्यवहार को ले चिकित्साकर्मियों के तेवर कड़े

पहले आशा, फिर एएनएम अब सेवा बहिष्कार में साथ दे रहे एंबुलेंसकर्मी
विद्यापतिनगर : स्थानीय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है़ आरोपित की गिरफ्तारी व पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग पूरी होने तक चिकित्सा नहीं करने की जिद पर अड़े डॉक्टरों का साथ देने में आशा व एएनएम के आगे आने से दुर्व्यवहार का पुरजोर विरोध अब आवश्यक सेवा एंबुलेंस के ठप होने से धारदार हो गया है़ प्रभारी पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर पीएचसी कर्मियों ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है़
दुर्व्यवहार के मामले में दो सूत्री मांग को लेकर आंदोलन पर अड़े चिकित्सा कर्मियों ने आंदोलन के दूसरे दिन भी पीएचसी के ओपीडी का कार्य उपस्थित रहते ठप रखा़ मायूस रोगी के साथ आये लोगों ने अपने मरीज को वापस ले जाना मजबूरी समझी़ इधर, इमर्जेंसी सेवा के लिए उपलब्ध एंबुलेंस भी ठप हो गया़ चालक व एनजीओ के सदस्य आवश्यक वाहन सेवा को खड़ा कर अपने हाथ खड़े कर दिये़ इससे आपात सेवा भी बुधवार को प्रभावित हो गयी़ दस से पंद्रह प्रसव रोगी एंबुलेंस की सेवा हर रोज ले रहे थे. कई कॉल भी चालक प्रमोद कुमार राय को आये़ इसे अनसुना कर दिया़ पीएचसी के सूत्र की मानें तो चिकित्सा कार्य के विरोध के आंदोलन से दूसरे दिन तक ढ़ाई सौ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
बैठक में लिये गये निर्णय : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस का रवैया उदासीनता वाला है़ आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं़ सुरक्षा मुहैया किये जाने की मांग पर पुलिस प्रशासन मौन साधे हैं़ घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस बल उपलब्ध कराने की बात नहीं कही गयी है़
पीएचसी में बैठक करते चिकित्सक.
क्या था मामला
गत सोमवार को एक नेता की अगुआयी में कुछ युवकों ने पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं फर्मासिस्ट को उनके चैंबर से खींच कर बंधक बनाते हुए घंटों सड़क पर खरा कर खड़ी खोटी सुनायी थी़ इससे पीएचसी एवं अन्य सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न होने व कर्मियों को भयाक्रांत होने की बात प्रभारी डॉक्टर ने बतायी थी़ इसे लेकर स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें