7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र राजन बने प्रलेस के राष्ट्रीय महासचिव

बधाई देनेवालों का लगा तांता बेगूसराय(नगर) : प्रगतिशील लेखक संघ के बिलासपुर राष्ट्रीय सम्मेलन में बेगूसराय के राजनेता कॉमरेड राजेंद्र राजन को राष्ट्रीय महासचिव चुना गया. यह बेगूसराय के साहित्य कला संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाले हम तमाम साथियों के लिए गौरव की बात है. उक्त बातें पूर्व प्राचार्य बोढ़न प्रसाद सिंह, जलेस […]

बधाई देनेवालों का लगा तांता

बेगूसराय(नगर) : प्रगतिशील लेखक संघ के बिलासपुर राष्ट्रीय सम्मेलन में बेगूसराय के राजनेता कॉमरेड राजेंद्र राजन को राष्ट्रीय महासचिव चुना गया. यह बेगूसराय के साहित्य कला संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाले हम तमाम साथियों के लिए गौरव की बात है. उक्त बातें पूर्व प्राचार्य बोढ़न प्रसाद सिंह, जलेस के डॉ भगवान प्रसाद सिन्हा, जसम के दीपक सिन्हा ने संयुक्त रूप से कहीं. इन लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि बेगूसराय को इस सृजनात्मक संसार में पूरे देश को नेतृत्व का मौका मिला है .हम सबको विश्वास है
कि देश की राजनीतिक संकट की छाया साहित्य, संस्कृति,कला आदि क्षेत्रों में पड़ रही है. कॉमरेड राजेंद्र राजन अपने समर्पण और कुशल नेतृत्वकारी क्षमता से इस संकट से साहित्य को उबारने में सफल होंगे. प्रगतिशील साहित्य आंदोलन की क्रांतिकारी परंपरा व विकास की धारा को असृजनता प्रदान करेंगे. दूसरी ओर सुधांशु रंजन वरिष्ठ पत्रकार दूरदर्शन समाचार ने भी कॉमरेड राजेंद्र राजन के प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव चुने जाने पर बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि यह बेगूसराय के लिए गौरव की बात है. राजेंद्र राजन को प्रलेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर पूर्व प्राचार्य डॉ सीताराम प्रभंजन, ललन कुमार, रमा मौसम,नरेंद्र कुमार सिंह, अनिल पतंग,संजीत कुमार, अग्निशेखर,वागीश आनंद, कुंवर कन्हैया,आनंद प्रसाद सिंह समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है. ज्ञात हो कि राजेंद्र राजन मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गये.
इसी क्रम में उन्होंने गंगा के किनारे सुदूर गांव में विप्लवी पुस्तकालय के माध्यम से बेगूसराय को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में लाने का काम किया. पिछले एक दशक से अधिक समय से इस पुस्तकालय में देश के कई राज्यों से साहित्यकारों, कवियों व लेखकों का समागम कराया. आने वाले साहित्यकार व अन्य लेखकों के द्वारा गांव में पुस्तक के प्रति लोगों के प्रेम व समर्पण को देख कर हमेशा राजेंद्र राजन को बधाई देते रहे. इतना ही नहीं इस पुस्तकालय में लेखकों,कवियों व साहित्यकारों के अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के दर्जनों पदाधिकारी भी यहां पहुंच कर इस पुस्तकालय का अवलोकन कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें