बलिया : थाना क्षेत्र के सदानंदपुर, फतेहपुर, पोखडि़या, हुसैना एवं सादीपुर में सोमवार को पागल कुत्ता के काटने से दस लोगों के जख्मी होने की खबर है. सभी का इलाज बलिया पीएचसी में किया गया. जिसमें सदानंदपुर के विकास कुमार के पांच वर्षीय पुत्र सौरभ राज, योगेन्दग महतो का 17 वर्षीय पुत्री जुही कुमारी,
संजीत महतो का 7 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी, देवेन्द्र महतो का सात वर्षीय पुत्र नितेश कुमार, फतेहपुर निवासी रामदेव ठाकुर का 28 वर्षीय पुत्र रंजीत ठाकुर, जवाहर महतो का 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, सुरेन्द्र महतो का 40 वर्षीय पत्नी गीता देवी, पोखडिया निवासी मो. बरकत के दो वर्षीय पुत्र मो. जिलानी, हुसैना निवासी अरफा खातून, एवं सादीपुर के सीवन दास के पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं.