10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया प्रभावित क्षेत्र का सीएस ने लिया जायजा

साहेबपुरकमाल : सिविल सर्जन डॉ हरि नारायण सिंह ने शनिवार को डायरिया प्रभावित पंचवीर गांव के महादलित मोहल्ला पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने वार्ड नंबर छह में सभी महादलित घरों में जाकर लोगों को जागरूक किया.सिविल सर्जन ने लोगों को बरसात के मौसम में खान-पान,साफ सफाई और प्रदूषण रहित पेयजल का उपयोग करने […]

साहेबपुरकमाल : सिविल सर्जन डॉ हरि नारायण सिंह ने शनिवार को डायरिया प्रभावित पंचवीर गांव के महादलित मोहल्ला पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने वार्ड नंबर छह में सभी महादलित घरों में जाकर लोगों को जागरूक किया.सिविल सर्जन ने लोगों को बरसात के मौसम में खान-पान,साफ सफाई और प्रदूषण रहित पेयजल का उपयोग करने की सलाह दी. इन्होंने कहा कि पानी को उबाल कर पीने से डायरिया जैसी बीमारी से बचा जा सकता है

.उन्होंने लोगों को बासी भोजन नहीं करने, बाढ़ के पानी का मछली नहीं खाने का भी सुझाव दिया. कामा थान में संचालित मेडिकल कैंप का जायजा लेने के क्रम में स्थानीय ग्रामीण सह पूर्व मुखिया ने सिविल सर्जन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जब मोहल्लावासी डायरिया से परेशान हैं,और डायरिया से आक्रांत होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो फिर मेडिकल कैंप को शाम में बंद कर दूसरे दिन 11 बजे डॉक्टर की टीम का आना उचित नहीं है. इस पर सिविल सर्जन ने स्थिति सामान्य होने तक मेडिकल कैंप लगातार जारी रखने का निर्देश चिकित्सा प्रभारी को दिया. मौके पर डॉ रागिव, विरेेश्वर प्रसाद,डॉ एच फारूकी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें