बेगूसराय. विज्ञान की शिक्षिका का अक्षर आंचल में काम करने से विद्यालय का पठन-पाठन बाधित हो गया है. ज्ञात हो कि सदर प्रखंड के सर्वोदय उच्च विद्यालय शाहपुर के विज्ञान की शिक्षिका प्रभा कुमारी का केआरपी रहने से विद्यालय से विज्ञान की पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है. प्रबंधनकारिणी समिति के सदस्य गौरीशंकर ठाकुर ने बताया कि जिला शिक्षा निदेशक डॉ विनोदानंद झा द्वारा अनुशंसा की गयी है कि कोई भी एसआरजी के केआरपी शिक्षक नहीं रहेंगे. राज्य के 180 एनआरजी को दोहरा भत्ता नहीं मिलेगा. इसके बावजूद उक्त शिक्षिका महीने में महज पांच दिन विद्यालय आकर दोनों और वेतन ले रही हैं. ग्रामीणों एवं प्रधानाध्यापक वसीम अहमद अंसारी ने डीइओ से मिल कर उक्त शिक्षिका को केआरपी से हटाने का बार-बार आग्रह किया.
लेकिन डीइओ दिनेश साफी टाल-मटोल कर रहे हैं. वहीं वर्ष 2014 से विद्यालय की जमीन का डाक नहीं होने से लोगों ने इस संस्था के जोत की भूमि का अतिक्रमण कर लिया है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि पूर्व में कंप्यूटर शिक्षक नहीं था. लेकिन बीते दो अगस्त को कंप्यूटर शिक्षक राजगीर तांती विद्यालय में योगदान दे चुके हैं. छात्र-छात्राएं कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान हासिल कर उत्साहित हैं.