बेगूसराय : जिले में पुलिस ने अनैतिक मानव देह व्यापार के तहत विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है.जानकारी के मुताबिक यह रैकेट नगर थाना क्षेत्र के कपसिया स्थित रेड लाइट एरिया में एक बंकर नुमा कमरे में चलाया जा रहा था. इस छापेमारी में पुलिस ने धंधे में शामिल सात महिलाओं और एक ग्राहक को मौके पर ही धर दबोचा. ज्ञात हो कि भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रेड लाइट एरिया में छापेमारी होने से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस अभियान में जिला को-ऑर्डिनेटर सतीश कुमार के अलावा नगर थाने की पुलिस शामिल थी.
गिरफ्तार सेक्स वर्करों में एक लड़की मोतिहारी जिले की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही उसे बहला-फुसलाकर इस धंधे में लाया गया था. दोनों अभी उम्र में नाबालिग हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस गिरफ्तार सभी महिलाओं को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत जेल भेजेगी. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई सेक्स वर्करों में से एक मोतिहारी जिले की रहने वाली है. उसे दो दिन पूर्व ही बहला फुसलाकर इस धंधे में लाया गया था.