10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 31 को किया जाम

विरोध. राहत शिविर बंद होने से आक्रोशित हुए बाढ़पीड़ित बाढ़पीड़ितों ने किया हंगामा जाम हटाने के लिए पदाधिकारियों को करनी पड़ी मशक्कत बीहट : जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत शिविर को बंद कर दिये जाने से नाराज सिमरिया घाट बिंद टोली के बाढ़पीडि़तों ने रविवार को एनएच 31को जाम कर सड़क पर हंगामा […]

विरोध. राहत शिविर बंद होने से आक्रोशित हुए बाढ़पीड़ित

बाढ़पीड़ितों ने किया हंगामा
जाम हटाने के लिए पदाधिकारियों को करनी पड़ी मशक्कत
बीहट : जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत शिविर को बंद कर दिये जाने से नाराज सिमरिया घाट बिंद टोली के बाढ़पीडि़तों ने रविवार को एनएच 31को जाम कर सड़क पर हंगामा किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने राहत शिविर को पुन: चालू करने एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सह बेगूसराय जिला प्रभारी मंत्री द्वारा कुछ दिनों पूर्व ही दिये गये आश्वासन को पूरा करने की मांग की. प्रदर्शन के फलस्वरूप सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी.गरमी और ऊमस से यात्री हलकान और परेशान दिखे.तीज और चौठचंदा पर्व करने वाली महिलाओं को इस दौरान काफी परेशान हुई.
लेकिन प्रदर्शन करने वाले किसी की भी सुनने तक तैयार नहीं थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही चकिया ओपी प्रभारी राज रतन जाम स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की. प्रदर्शनकारियों ने कहा एक तो बिना जानकारी दिये एकाएक राहत शिविर बंद कर दिया गया. आपदा प्रबंधन मंत्री द्वारा राहत शिविर के बाद थाली, लोटा, गिलास एवं कपड़ों के वितरण के आश्वासन को भी पूरा नहीं किया गया. इसके अलावा सरकारी कर्मचारी मनमाने तरीके से बिना वार्ड सदस्य की सहायता लिए सूची बना रहे हैं . जिस पर हमें भरोसा नहीं है .
चकिया ओपी प्रभारी ने उन्हें आश्वास्त किया कि आपकी सारी बातों को अधिकारियों तक पहुंचा दी जायेगी. काफी समझाने-बुझाने के बाद करीब 45 मिनट के बाद सड़क जाम समाप्त करवाया गया.वहीं बरौनी बीडीओ ओम राजपूत ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में सिमरिया घाट बिंद टोली में चल रहे राहत शिविर को रविवार से बंद करने का फैसला लिया गया है.बाढ़पीडि़त परिवारों की सूची तैयार कर ली गयी है.
आज उनके बीच कूपन वितरित कर दिया जायेगा. सोमवार को सुबह आठ बजे से सिमरिया धाम स्थित कालीधाम के सभागार में कूपन प्राप्त बाढ़पीडि़तों के बीच थाली, लोटा,ग्लास,धोती, साड़ी सहित अन्य कपड़ों का वितरण किया जायेगा.मौके पर मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड सदस्य रौउदी कुमार, बद्री कुमार, शत्रुघ्न कुमार, अजय कुमार, सीता देवी सहित विपिन राय,सतीश कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें