राजद की प्रदेश महासचिव डॉ उर्मिला ठाकुर ने मां को मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज
Advertisement
बेटी ने मां के शव को दी मुखाग्नि
राजद की प्रदेश महासचिव डॉ उर्मिला ठाकुर ने मां को मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज बेगूसराय/गढ़पुरा : आज के बदलते परिवेश में बेटियां किसी से कम नहीं है.राज्य से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा कर बेटियां यह साबित कर रही हैं कि वह पुरुषों से किसी भी मामले में […]
बेगूसराय/गढ़पुरा : आज के बदलते परिवेश में बेटियां किसी से कम नहीं है.राज्य से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा कर बेटियां यह साबित कर रही हैं कि वह पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं है. समाज भले ही बेटा और बेटी में भेद रखता हो . कुछ इसी तरह की बातों को सत्य कर दिखाया है जिले की वरिष्ठ राजद नेत्री व पार्टी की प्रदेश महासचिव डॉ उर्मिला ठाकुर ने.
बताया जाता है कि डॉ उर्मिला ठाकुर की 90 वर्षीया माता रामदुलारी देवी का निधन हो गया. उनके निधन के बाद लोगों के बीच यह चर्चा होने लगी कि आखिर मुखाग्नि कौन देगा. इसी बीच जब डॉ उर्मिला ठाकुर अपने मायके पहुंची तो उन्होंने लोगों के बीच कहा कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है. मैं अपनी मां के शव को मुखाग्नि दूंगी. उन्होंने अपनी मां के शव को कंधा देते हुए नदी किनारे पहुंचाया और मुखाग्नि दी .
इससे उन्होंने समाज में यह संदेश दिया है कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है. इस मौके पर राजद नेता अशोक कुमार यादव,मुखिया सरिता देवी,पूर्व मुखिया अमरेंद्र कुमार हिमांशु,शंभु झा, रामतनुक यादव, मो शमीम, ओमप्रकाश यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement