बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर,विशनपुर, चमथा,1,2,3 बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच पूड़ी,सब्जी, बुंदिया,समेत अन्य पका हुआ भोजन वितरण किया गया. बखरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव मोहित कुमार, साकेत अग्रवाल, आनंद शर्मा ,सुबोध सहनी,नटवर मिश्रा,ने बछवाड़ा के स्थानीय लोगों के सहयोग से दो हजार लोगों के बीच वितरण किया गया. बखरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि बाढ़पीडि़तों कि मदद के लिए पुलिस को भी आगे आने की जरूरत है.
जन सहयोग से ही बाढ़पीडि़तों की सहायता संभव है. वही सत्य गुरु फाउंडेशन के विजय महाराज ,संजय कुमार के द्वारा एक हजार पैकेट पका हुआ भोजन का वितरण दादुपुर पंचायत बिंद टोल ,श्रवण टोल समेत अन्य जगहों में किया गया. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य रामोद कुंवर,आपका आंचल संस्था के सचिव कामिनी कुमारी, साकेत अग्रवाल,आनंद शर्मा,सुबोध सहनी ,नटवर मिश्रा ,पंसस सिकंदर कुमार,मंजेश कुमार, सुजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.