बेगूसराय : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार खेल प्राधिकरण द्वारा पाटलिपुत्रा खेल मैदान में आयोजित खेल सम्मान समारोह में जिले के तीन अंतरराष्ट्रीय व पांच राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों एवं एक कोच को सम्मानित किया गया. मंत्री शिवचंद्र राम के द्वारा कल्याण केंद्र रिफाइनरी टाउनशीप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे ताइक्वांडो कोच नंदु कुमार को उनकी उपलब्धियों के लिए कोच के रूप में 11 हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया.
वहीं प्रतिभागी आयूषी कुमारी, साक्षी भाटी एवं सौरव कुमार को साउथ कोरिया, मुजु में 2015 में हुए टू एंड वर्ल्ड कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशीप में प्रतिभागी बनने के लिए 11-11 हजार रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई की. राष्ट्रय स्तर पर कल्याण केंद्र के ही नेहा वाजिया को भी सम्मानित किया. बरौनी ताइक्वांडों क्लब के उर्जा राय को 21 हजार रुपये का चेक,
प्रशस्ति पत्र, प्रतीक सिन्हा एवं रानी प्रवीण को 11 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर कल्याण केंद्र के सचिव फुलेना रजक, जिला कोच मणिकांत, बरौनी कोच मो फुरकान, बरौनी अध्यक्ष संजय सिंह, बलिया कोच मनोज स्वर्णकार आदि ने बधाई दी है.