विरोध. बलिया में पशुपालक व पुलिसकर्मी उलझे
Advertisement
पशुपालकों ने भूसे के लिए किया हंगामा
विरोध. बलिया में पशुपालक व पुलिसकर्मी उलझे बलिया : प्रखंड क्षेत्र के बाढ़पीडि़त पशुपालकों के लिए वितरण किये जाने वाले चारे के लिए मंगलवार को पशु चिकित्सालय बलिया के समीप पशुपालकों ने वितरण को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. बताया जाता है कि कई पशुपालक वितरण करने वाले कर्मी के रहते हुए भी अपने मन […]
बलिया : प्रखंड क्षेत्र के बाढ़पीडि़त पशुपालकों के लिए वितरण किये जाने वाले चारे के लिए मंगलवार को पशु चिकित्सालय बलिया के समीप पशुपालकों ने वितरण को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. बताया जाता है कि कई पशुपालक वितरण करने वाले कर्मी के रहते हुए भी अपने मन से जबरदस्ती चारा लेने लगे .वहां मौजूद टाइगर मोबाइल के द्वारा मना करने पर पशुपालक पुलिसकर्मी से ही उलझ गये.
मामला को शांत कराने के लिए पुलिसकर्मियों ने पहाड़पुर पंचायत के दो लोगों को थाने पर लाया . उक्त दोनों पशुपालकों को थाना लाये जाने से पहाड़पुर व अन्य पंचायतों के सैकड़ों पशुपालक थाना पहुंच गये और दोनों पशुपालकों को छोड़े जाने की मांग को लेकर काफी देर तक थाना गेट पर जमे रहे. मामला को गंभीर होते देख थानाध्यक्ष के क्षेत्र में होने के कारण पुअनि रितेश कुमार रतन ने उक्त दोनों से बांड लिखवाकर छोड़ दिया. ज्ञात हो कि शनिवार को भी चारा वितरण में हो हंगामा होने से पशु चिकित्सा पदाधिकारी बैद्यनाथ राय ने थानाध्यक्ष से पुलिसकर्मी की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement