जताया विरोध. गुप्ता लखमिनियां बांध के रास्ते को पूर्णत: कर दिया जाम
Advertisement
बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत
जताया विरोध. गुप्ता लखमिनियां बांध के रास्ते को पूर्णत: कर दिया जाम विरोध में आवागमन ठप, घंटों लोग रहे हलकान बीहट : बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत केशावे निवासी योगेंद्र महतो के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि नीतीश सुबह […]
विरोध में आवागमन ठप, घंटों लोग रहे हलकान
बीहट : बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत केशावे निवासी योगेंद्र महतो के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि नीतीश सुबह अपने पिता के साथ बांध के उस पार सिसवा स्थित डेरा से घास लेकर बाढ़ के पानी से डूबे रास्ते से होकर घर के लिए चला था. पिता आगे और पुत्र पीछे से घास को ठेलते हुए पानी के सहारे चल ही रहे थे कि अचानक बेटे का पांव फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. पिता जब तक समझते-संभलते तब तक वह डूब गया.पिता द्वारा हो-हल्ला करने पर ग्रामीण कनवर लाल महतो ,
चंदन कुमार महतो तथा मनोहर कुमार सहित अन्य ने काफी प्रयास के बाद नीतीश का शव पानी से बाहर निकाला .घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.नीतीश की बूढ़ी मां सहित परिवार के अन्य सदस्य रोते-पीटते घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. बेटे की लाश देखते ही मां पछाड़ खाकर बेहोश हो गयी. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बरौनी रिफाइनरी रोड पर रख कर सड़क जाम कर दिया.
साथ ही साथ गुप्ता लखमीनियां बांध के रास्ते को अवरुद्ध कर आवागमन को पूर्णत: ठप कर दिया. मामले की जानकारी पाकर बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी रवि शंकर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बेगूसराय डीएम के घटनास्थल पर आने के बाद ही शव को उठने दिया जायेगा. घटना स्थल पर मौजूद केशावे पंचायत के उप मुखिया निखिल कुमार,
सरपंच अरविंद सिंह सहित अन्य उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि घटना के एक दिन पहले केशावे स्थित दुर्गामंदिर पर बाढ़पीडि़तों के बीच आये बरौनी सीओ विजय कुमार तिवारी तथा बीडीओ ओम राजपूत से केशावे पंचायत के लिए एक नाव तथा सिसवा-रचियाही जाने वाले रास्ते की बैरिकडिंग करने की जरूरत की बात कही थी. परंतु बरौनी सीओ ने उक्त मांगों को ठुकरा दिया. सीओ से नाराज व उनके व्यवहार से आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि आज नाव की व्यवस्था रहती तो ये दिन देखने को नहीं मिलता . समाचार भेजे जाने तक कोई पदाधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement