बीहट : बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 12 एवं 13 के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के बीच चकिया थाना परिसर में राहत सामग्री का वितरण किया गया. बाढ़पीडि़तों के बीच चूड़ा- चीनी एवं प्लास्टिक का वितरण किया जा रहा है. पंचायत मुखिया रंजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार को लगभग 700 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया . वहीं उन्होंने पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से करते हुए कहा कि चारा के अभाव में पशुपालकों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है.
बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, सीओ विजयकुमार तिवारी, चकिया ओपी अध्यक्ष राजरतन, पीएलवी पिंकी कुमारी, वार्ड सदस्य रौउदी,अजय,अनिल, उदय सहित अन्य मौके पर मौजूद थे. वहीं बेगूसराय सदर एसडीओ विनय कुमार राय ने गुरुवार को राहत शिविर में बनने वाले भोजन शिविर का निरीक्षण किया .
बाढ़पीडि़तों के लिए की राहत संग्रह, लगातार चलेगा अभियान :बेगूसराय(नगर). 25 अगस्त को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ता लगातार चौथा दिन रचियाही में बदलापुर टोला कचहरी टोला वार्ड नंबर 5 में जाकर कमर तक पानी में भी बाढ़ पीडि़तों के बीच राहत सामग्री एवं कपड़े का वितरण किया. इससे पूर्व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कपड़ा रोटी सब्जी अचार इत्यादि एकत्रित करके जिला कार्यालय में बैठकर सबका ट्रैकिंग किया
और बाद में पिकअप पिकअप वैन में डालकर बाढ़ पीडि़तों के बीच वितरण किया. बाढ़ राहत टीम का नेतृत्व संगठन के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा कर रहे थ.े साथ में विश्वविद्यालय अध्यक्ष रूपक कुमार, जिला सचिव अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष किशोर कुमार, नगर अध्यक्ष सज्जन कुमार ,अंचल अध्यक्ष अमरेश कुमार, अंचल सचिव शंभु देवा ,शाहरु ख सदर-ए-आलम ,रवि भूषण ,राकेश भारती इत्यादि थे.