Advertisement
बछवाड़ा में ट्रेन से गिर कर कृषि पदाधिकारी की मौत
बछवाड़ा : बछवाड़ा जंकशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 03 पर शुक्रवार की दोपहर ट्रेन से गिर कर भगवानपुर में पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि छपरा निवासी 50 वर्षीय उमेश प्रसाद सिंह बरौनी से मुजफ्फरपुर जाने के लिए बरौनी से ट्रेन नं. 55537 कटिहार समस्तीपुर सवारी गाड़ी से जा रहे […]
बछवाड़ा : बछवाड़ा जंकशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 03 पर शुक्रवार की दोपहर ट्रेन से गिर कर भगवानपुर में पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि छपरा निवासी 50 वर्षीय उमेश प्रसाद सिंह बरौनी से मुजफ्फरपुर जाने के लिए बरौनी से ट्रेन नं. 55537 कटिहार समस्तीपुर सवारी गाड़ी से जा रहे थे. बछवाड़ा जंक्शन पर ट्रेन रु कने के उपरांत पानी लेने के लिए उतरे और इस दौरान ट्रेन खुल गयी. उक्त यात्री पानी लेकर ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से गिर गया, जिस कारण उनका एक पैर कट गया और वो बुरी तरह से घायल हो गये.
इलाज के लिए पीएचसी बछवाड़ा लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को बेगूसराय रेफर कर दिया. बेगूसराय जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि उक्त पदाधिकारी काफी मिलनसार प्रवृति के थे. काफी गमगीन माहौल के बीच पोस्टमार्टम के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी के शव को उनके परिजनों को सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement