जलकर िववाद . कैथ कोला जलकर िववाद में मत्स्य निदेशालय का आया बड़ा फैसला
Advertisement
निर्मला को मिली राहत,मंत्री को लगा झटका
जलकर िववाद . कैथ कोला जलकर िववाद में मत्स्य निदेशालय का आया बड़ा फैसला बेगूसराय : बेगूसराय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अंतर्गत कैथ कोला जलकर पार्ट रैहजान बांध से पछवाड़ी सीमान तक विवाद में नया मोड़ आ गया है. मत्स्य निदेशक पटना की रिपोर्ट जिला मुख्यालय आते ही समिति के पदाधिकारियों में खलबली मच गयी […]
बेगूसराय : बेगूसराय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अंतर्गत कैथ कोला जलकर पार्ट रैहजान बांध से पछवाड़ी सीमान तक विवाद में नया मोड़ आ गया है. मत्स्य निदेशक पटना की रिपोर्ट जिला मुख्यालय आते ही समिति के पदाधिकारियों में खलबली मच गयी है. रिपोर्ट से जहां ग्रुप लीडर निर्मला देवी को बड़ी राहत मिली है. वहीं मंत्री को झटका लगा है. मत्स्य निदेशक ने पत्रांक 1073 के तहत मंत्री द्वारा बकायेदार होने के हवाला देते हुए ग्रुप लीडर निर्मला देवी का पट्टा रद्द करने की कार्रवाई को अवैध घोषित करार दिया है.
बिना बंदोबस्ती के निर्गत किये गये पट्टे को किया खारिज:रिपोर्ट में कहा है कि 28 जून 2015 को समिति के प्रबंधकारी की आहूत बैठक की कार्यवाही का अवलोकन करने से यह प्रतीत हो रहा है कि प्रश्नगत जलकर के पट्टे को रद्द करने का निर्णय लिया गया. परंतु, पुन: बंदोबस्ती करने का कोई निर्णय नहीं है. बावजूद मंत्री वाल्मीकि सहनी द्वारा मनमाने ढंग से दिनांक 17 दिसंबर 2015 को भगीरथ सहनी एवं अन्य के साथ पट्टा निर्गत कर दिया गया.
वर्णित परिस्थिति से स्पष्ट हो रहा है कि समिति के मंत्री के द्वारा किसी खास उद्देश्य से प्रत्येक स्तर पर अधिनियमों के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है. साथ ही तथ्य को एक लंबे समय तक जान बूझकर छुपाया गया. बिन बंदोबस्त के भगीरथ सहनी सहनी के ग्रुप लीडर में निर्गत पट्टे रद्द करने की बात कही गयी है.
अग्रेतर कार्रवाई का दिया गया निर्देश :निदेशक ने मंत्री के द्वारा मूल पट्टेदार को बिना सूचना एवं कारण पृच्छा के बकायेदार घोषित करने, प्रबंधकारी का निर्णय नहीं होने के बावजूद पट्टे में परिवर्तन करने, जिला मत्स्य विभाग को सूचना नहीं देने एवं बदले हुए पट्टे की सक्षम स्वीकृति प्राप्त किये जाने के कारण मूल पट्टे में परिवर्तन अमान्य घोषित किया. साथ ही जिला मत्स्य पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
दिया गया है निर्देश
मत्स्यजीवी समिति के मंत्री वाल्मीकि सहनी को ग्रुप लीडर निर्मला देवी से वर्ष 2016-17 की प्रथम किस्त की राजस्व राशि प्राप्त करते हुए बंदोबस्त सभी जलकरों का वर्ष 2016-17 की प्रथम किस्त की राजस्व राशि प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर जमा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
सुभाष यादव, जिला मत्स्य पदाधिकारी, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement