गढ़पुरा : कुम्हार सो पंचायत अंतर्गत कुमार टोल वार्ड 14 में मंगलवार की शाम खाना बनाने के क्रम में एक महिला झुलस गयी . सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उक्त महिला की मौत हो गयी .जानकारी के अनुसार कुमार टोल निवासी संजय पासवान की पत्नी द्रोपदी देवी खाना बना रही थी. इसी दौरान चिनगारी की लपेटे में आने के दौरान वह पूरी तरह से झुलस गयी. चीखने- चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्यों के साथ पति संतोष पासवान भी बचाने के लिए वहां पहुंचें.
बचाने के दौरान ही संतोष पासवान भी झुलस गये. स्थानीय लोगों एवं परिवार के लोगों के द्वारा दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल बेगूसराय में पत्नी द्रोपदी देवी की मौत हो गयी. वहीं पति संतोष पासवान का इलाज चल रहा है. घटना की पुष्टि मुखिया सौरव कुमार ने की है.