21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुदान है या लूट का अभियान

गड़बड़ी. पुराने शौचालय को रंग-रोगन कर नये का रूप देने का प्रयास बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत खुले में शौच से मुक्ति दिलाने और घरों में नया शौचालय का निर्माण कराये जाने पर प्रोत्साहन (अनुदान) राशि देने की सरकारी योजना क्या बनी. शौचालय की राशि दिलाने के नाम पर गांवों में बिचौलियों […]

गड़बड़ी. पुराने शौचालय को रंग-रोगन कर नये का रूप देने का प्रयास
बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत खुले में शौच से मुक्ति दिलाने और घरों में नया शौचालय का निर्माण कराये जाने पर प्रोत्साहन (अनुदान) राशि देने की सरकारी योजना क्या बनी. शौचालय की राशि दिलाने के नाम पर गांवों में बिचौलियों की दलाली परवान चढ़ने लगी है. ऐसा लग रहा है कि यह योजना शौचालय का अनुदान कम और लूट का अभियान ज्यादा बना हुआ है.
सदर प्रखंड में मिल रहीं शिकायतें:बेगूसराय सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सक्रिय बिचौलियों के कारनामे भी हैरतअंगेज हैं. बताया जा रहा है कि बिचौलियों के द्वारा भोले-भाले लोगों को गुमराह करते हुए वर्षों पूर्व बने शौचालय का रंग-रोगन करा नया शौचालय का रूप देकर आवेदन जमा इकट्ठा करने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है. देखा-देखी कई लोग इस कारनामे में संलिप्त होते जा रहे हैं.
12 हजार रुपये दिलाने के एवज में प्रत्येक लोगों से दो से तीन हजार रुपये नजराना लिया जा रहा है. इस मामले का खुलासा करते हुए चांदपुरा पंचायत की मुखिया निर्मला देवी सहित कई गांवों के लोगों ने बीडीओ को आवेदन देकर इस हकीकत से अवगत कराया. मामले की जानकारी पाकर बीडीओ भी स्तब्ध हैं.
क्या है योजना : सरकार खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाने के लिए हर घर में शौचालय बनाने की योजना बनायी है. नया शौचालय बनाने पर लोगों को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है. प्रोत्साहन (अनुदान) राशि के लिए प्रखंड स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय में लोगों को फॉर्म जमा किया जाता है. फॉर्म में आवेदक अपना नाम व पूरा पता, खाता संख्या व आधारकार्ड की छायाप्रति के साथ-साथ नवनिर्मित शौचालय की तसवीर भी अनिवार्य है.
प्रखंड समन्वयक द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद जमा आवेदन की स्वीकृति प्रदान की जाती है. इसके बाद चयनित लाभुकों के खाते में 12 हजार रुपये भेजे जाने का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें