मटिहानी : प्रखंड क्षेत्र के मटिहानी पंचायत दो के कई इलाकेे में जलजमाव की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. पिछले कई दिनों से जलजमाव से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. गंदा पानी कई दिनों से जमा रहने से महामारी फैलने की आशंका बनी है. श्रेणियां वार्ड नंबर 11 एवं 12 के बीच भगवती स्थान से लेकर इंद्रदेव झा के घर तक चार सौ मीटर सड़क पर जलजमाव है. वहीं वार्ड 11 में राजेंद्र पुस्तकालय के समीप जलजमाव एवं वार्ड नौ और दस के बीच कृष्णनंदन दास के घर से लेकर बिनो साह के घर तक सड़क पर जलजमाव है. जिसमें लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाई होती है.
पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व सरपंच रामनंदन राय, जदयू नेता सिकंदर राय, इंद्रदेव ठाकुर, सिकंदर राय, पियूष ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2009 ई में यह सड़क पीसीसी बना था. लेकिन लेवल कम हो जाने से इस सड़क पर जलजमाव हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर विधायक ने भी अनुशंसा की थी. बीडीओ प्रेमसागर मिश्र ने बनवाने का आश्वासन भी दिया था.