बीहट : आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम स्थित सिद्धाश्रम मां कालीधाम परिसर के सभागार में शनिवार को अखिल भारतीय सर्वमंगला योगपीठ परिवार द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता अखंडता का आधार कुंभ महापर्व और मां गंगा की निर्मल धारा विषय पर तीन दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्वामी चिदात्मन जी महाराज के सान्निध्य में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उनके साथ अतिथि के रूप में दिल्ली से आये पत्रकार अंबिकानंद सहाय,
रविशंकर, मुरारी शुक्ला एवं श्याम किशोर सहाय उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ भोला सिंह ने कहा कि सर्वमंगला अध्यात्म शक्तिपीठ जीवन की आंतरिक यात्रा की दीपशिखा है. आध्यत्मिक गुरूदेव चिदात्मन जी का संकल्प जिला ही नहीं, राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है. वहीं गंगा समस्त भारतीय धर्मालंबियों के लिए अाध्यात्मिक सांस्कृतिक, सामाजिक एवं नैतिक दर्शन का तात्विक आधार है. सर्वमंगला के अधिष्ठाता परम पूज्य चिदात्मन जी महाराज का 2017 का संकल्प एक ओर जहां हमारी आध्यत्मिक चेतना को जागृत करेगा.
वहीं दूसरी ओर सामाजिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय, एकता और अखंडता को प्रगाढ़ता में परिणत करने के लिए शांति व समृद्धि का भी संदेश देगा. इसके पूर्व सभी आगत अतिथियों को सर्वमंगला परिवार द्वारा अंगवस्त्र व पाग देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ घनश्याम झा ने किया. मौके पर रवींद्र जी महाराज, नीलमणि, प्रो विजय कुमार झा, प्रो प्रवीण कुमार झा , उमेशा नंद आदि उपस्थित थे. वहीं सर्वमंगला परिवार के लक्ष्मण भारद्वाज द्वारा लिखित दशकर्म पूजा पद्धति पुस्तक का विमोचन भी आगत अतिथियों के द्वारा किया गया.