जुबेनाइल कोर्ट में पेशी के लिए लाये जाने के दौरान हो गया था फरार
Advertisement
फरार बाल अभियुक्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
जुबेनाइल कोर्ट में पेशी के लिए लाये जाने के दौरान हो गया था फरार बरौनी : जीआरपी ने शुक्रवार को बेगूसराय जुबेनाइल कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार 12 वर्षीय नाबालिग अभियुक्त अजय कुमार उर्फ गुजरा को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने […]
बरौनी : जीआरपी ने शुक्रवार को बेगूसराय जुबेनाइल कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार 12 वर्षीय नाबालिग अभियुक्त अजय कुमार उर्फ गुजरा को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि रेल पुलिस ने फुलबड़िया निवासी लिफ्टर अजय कुमार उर्फ गुजरा को लगभग दो महीने पूर्व रेल यात्रियों का सामान चोरी के आरोप में गिरफ्तार रेलवे कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार गृह मुंगेर भेज दिया गया था.
14 जुलाई को मुंगेर पुलिस की कस्टडी में बेगूसराय जुबेनाइल कोर्ट में पेशी के लिए गुजरा को लाया जा रहा था. इसी दौरान कोर्ट में पेशी से पूर्व बेगूसराय स्टेशन पर पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया. पुलिस कस्टडी से बाल अपराधी के भागने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
रेल पुलिस ने बताया कि मुंगेर पुलिस की सूचना पर जीआरपी की टीम हरकत में आयी. फरार बदमाश गुजरा को फुलबड़िया बाबा स्थान के निकट जुए के अड्डे पर ताश खेलते जीआरपी ने पुन: गिरफ्तार कर लिया. पुलिस हिरासत से फरार बाल अपराधी की गिरफ्तार से जीआरपी के साथ-साथ मुंगेर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. जीआरपी उससे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement