जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र के चोराही गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी, कुव्यवस्था तथा वित्तीय अनियमितता से परेशान छात्र- छात्राओं ने गुरुवार को विद्यालय में तालाबंदी कर प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाये. छात्र- छात्राओं का कहना था कि विद्यालय में मात्र दो शिक्षक हैं.
उनमें भी एक शिक्षक आते हैं, तो दूसरा शिक्षक कई दिनों तक लापता रहते हैं. इससे पठन- पाठन का काम बाधित होता है. वहीं नया भवन बन कर तैयार होने के बाद भी 1- 5 वर्ग के छात्र छात्राओं को एक ही रूम में बैठाया जाता है. इसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कहा जा सकता है कि भेड़-बकरी की तरह छात्र-छात्राओं को एक ही रूम में बठाये जाते हैं. फिर भी प्रबंधन द्वारा नजर अंदाज कर दिया जाता है. अभिभावकों ने भी विद्यालय में व्याप्त समस्या को सही ठहराते हुए वरीय पदाधिकारियों से समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की.