9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ऑफिस घेरा

बीडीओ ने कहा, दोषी पाये जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई साहेबपुरकमाल (बेगूसराय). मध्य विद्यालय, चौकी के सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिभूषण आजाद के खिलाफ मोरचा खोलते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र विश्वास के कार्यालय कक्ष का घेराव किया. बीडीओ के जांच संबंधी आश्वासन एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक का मोबाइल पर ही […]

बीडीओ ने कहा, दोषी पाये जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई

साहेबपुरकमाल (बेगूसराय). मध्य विद्यालय, चौकी के सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिभूषण आजाद के खिलाफ मोरचा खोलते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र विश्वास के कार्यालय कक्ष का घेराव किया. बीडीओ के जांच संबंधी आश्वासन एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक का मोबाइल पर ही जवाब-तलब करने के उपरांत छात्र वहां से चले गये, परंतु बीआरसी भवन में पहुंच कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कक्ष के समक्ष प्रदर्शन करने लगे. छात्रों का आरोप था कि प्रभारी प्रधानाध्यापक छात्रओं को तो छात्रवृत्ति की राशि प्रदान कर रहे हैं, परंतु छात्रों को नहीं दे रहे. इतना ही नहीं अब तक प्रथम एवं द्बितीय कक्षा के छात्र -छात्रओं को पोशाक की राशि भी नहीं मिली है. उपरोक्त आरोपों के संदर्भ में बताया गया कि छात्रओं की छात्रवृत्ति सर्वशिक्षा अभियान के तहत दी जाती है, जो कमोवेश विद्यालय को प्राप्त है, लेकिन छात्रों की छात्रवृत्ति कल्याण विभाग से दी जाती है, जो अपर्याप्त है. मध्याह्न् भोजन व अन्य शिकायतों के बारे में बीडीओ 26 जनवरी से पूर्व ही औचक निरीक्षण की बात बतायी है. बीडीओ के अनुसार दोषी पाये जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी. घेराव करनेवाले छात्रों में गोपाल कुमार, सौरभ कुमार, हेमंत कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें