बेगूसराय में भी आपसी विवाद के दौरान तेजाब डाल कर होता है हमला
Advertisement
तेजाब की बिक्री पर प्रशासन की रहती है पैनी नजर
बेगूसराय में भी आपसी विवाद के दौरान तेजाब डाल कर होता है हमला बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय जिला हमेशा से आपराधिक घटनाओं के लिए चर्चित रहा है. इन आपराधिक घटनाओं में सिर्फ गोलीबारी या मारपीट की ही घटनाएं शामिल नहीं होती है वरन कभी-कभी आपसी विवाद में तेजाब डाल कर भी हमला किया जाता है. हालांकि […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय जिला हमेशा से आपराधिक घटनाओं के लिए चर्चित रहा है. इन आपराधिक घटनाओं में सिर्फ गोलीबारी या मारपीट की ही घटनाएं शामिल नहीं होती है वरन कभी-कभी आपसी विवाद में तेजाब डाल कर भी हमला किया जाता है. हालांकि बेगूसराय में तेजाब से हमला करने की घटनाओं में काफी कमी आयी है. इस तरह की घटनाओं पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहती है. खुले बाजारों में तेजाब कहीं भी नहीं बिके. इस पर प्रशासन शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह से मुस्तैद रहती है.
केस वन-: मई 2016 में जिले के लाखो सहायक थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव में दो बच्चों के बीच आपसी विवाद की घटना हुई. इस घटना में पहले गाली-गलौज व मारपीट हुई. बाद में एक महिला ने अपने पड़ोसी विपिन चौधरी एवं उसकी पत्नी पर तेजाब फेंक कर हमला कर दिया. जिसमें उक्त दंपति गंभीर रूप से झुलस गये थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही लाखो थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तेजाब से घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया. इसके बाद इस घटना को अंजाम देने वालों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी. इस घटना को लेकर काफी दिनों तक लोगों में दहशत का माहौल बना रहा.
तेजाब की खुले रूप से बिक्री पर रोक है. इस पर पूरी तरह से पैनी नजर रखी जाती है. इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है.
विनय कुमार राय,सदर अनुमंडल पदाधिकारी,बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement