10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह का हुआ खुलासा

बाइक चोरी की घटनाओं के मद्देनजर बेगूसराय पुलिस ने की विशेष कार्रवाई चोरी की आठ बाइकें बरामद बेगूसराय(नगर) : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं के मद्देनजर बेगूसराय पुलिस ने विशेष कार्रवाई की ,जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी […]

बाइक चोरी की घटनाओं के मद्देनजर बेगूसराय पुलिस ने की विशेष कार्रवाई

चोरी की आठ बाइकें बरामद
बेगूसराय(नगर) : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं के मद्देनजर बेगूसराय पुलिस ने विशेष कार्रवाई की ,जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की आठ बाइकों के साथ अन्य सामान बरामद किया है़ नगर थाने में एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने पत्रकारों के बताया कि लगातार बाइक चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी अभियान चलाया .
इस अभियान के तहत बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित को-ऑपरेटिव बाजार के समक्ष रिफाइनरी थाने के हरपुर निवासी दिलीप पोद्दार के पुत्र सिंटू कुमार को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. एसपी ने बताया कि अभियुक्त सिंटू कुमार के बयान के आधार पर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अन्य सदस्य रिफाइनरी थाना के गोविंदपुर निवासी मो जावेद, मुफसिल थाना के रजौड़ा निवासी मो सनोबर,
रिफाइनरी थाना के मोसादपुर निवासी कपिलदेव कुमार,खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना निवासी मृत्युंजय कुमार,बछवाड़ा थाना के मानोपुर रूदौली निवासी दिलीप महतो,बरौनी थाना के देवना निवासी मो मुर्शीद,डंडारी थाना के डंडारी निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नगर थाना एवं बरौनी थाना में विभिन्न कांडों में चोरी की गयी कुल आठ गाड़ियां, जिसमें एक गाड़ी जो पूर्ण रूप से खुली थी.
उसे बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मृत्युंजय कुमार उर्फ बंटी कुमार पर बलिया थाना कांड संख्या 293/14, 350/14, साहेबपुरकमाल थाना कांड संख्या 284/14, 313/14 के अलावा जीआरपी नौगछिया थाना कांड संख्या में फरार चल रहा था.
एसपी ने बताया कि पकड़े गये सभी अभियुक्तों ने अपने-अपने बयान में बाइक चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस छापेमारी अभियान में नगर थानाध्यक्ष अली साबरी, मुफसिल थानाध्यक्ष इरशाद आलम, नगर थाना के अवर निरीक्षक यशोदानंद पांडेय, रंजन सिंह, वीरभद्र सिंह, अरुण कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार के अलावा सिपाही धर्मेंद्र राम, सियाराम सिंह, विद्यानंद कामद, विश्वनाथ प्रसाद चंद्रवंशी, अमिर आलम समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें