जान जोखिम में डाल कर सुबह में मॉर्निंग वाक करते हैं शहर के लोग
Advertisement
शहरी क्षेत्र में नहीं है कोई पार्क व व्यायामशाला
जान जोखिम में डाल कर सुबह में मॉर्निंग वाक करते हैं शहर के लोग बेगूसराय(नगर) : आज के बदलते परिवेश में स्वास्थ्य के प्रति लोग काफी जागरूक हो रहे हैं. दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे बीमारियों के प्रकोप से निजात पाने के लिए सुबह में टहलना काफी लाभप्रद साबित होता है. इसी के तहत बड़ी संख्या में […]
बेगूसराय(नगर) : आज के बदलते परिवेश में स्वास्थ्य के प्रति लोग काफी जागरूक हो रहे हैं. दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे बीमारियों के प्रकोप से निजात पाने के लिए सुबह में टहलना काफी लाभप्रद साबित होता है. इसी के तहत बड़ी संख्या में लोग सुबह में अपने-अपने घरों से निकल कर मॉर्निंग वाक करते हैं. लेकिन बेगूसराय शहर में सुबह में टहलने व व्यायाम करने के लिए आज तक किसी प्रकार का सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. जिससे लोग जान जोखिम में डाल कर सड़क पर या अन्य जगहों पर सुबह में भ्रमण करते हैं.
पार्क व व्यायामशाला के लिए नहीं उठाया जा सका है सकारात्मक कदम : बेगूसराय शहर में पार्क और व्यायामशाला हो ताकि बुजुर्ग, युवा, महिला व अन्य लोग इससे लाभान्वित हो सके इसके लिए आज तक किसी प्रकार का सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी है. वर्षों से इसकी मांग उठती रही है. लेकिन लोगों की यह आवाज आज तक दबती रही है. कुछ वर्ष पूर्व बुद्धिजीवियों के द्वारा इस दिशा में निगम प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन और फिर सरकार तक का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं होना शासन और प्रशासन की लचर व्यवस्था को दरसाता है.
जान जोखिम में डाल कर सुबह में टहलते हैं लोग : शहर के विभिन्न वार्डों में लोग जान जोखिम में डाल कर सुबह में अपने-अपने घरों से निकल कर स्वास्थ्य लाभ लेते हैं. शहर में आइटीआइ मैदान, गांधी स्टेडियम,बी पी इंटर कॉलेज, सुभाष पार्क, हरहर महादेव चौक स्थित पार्क, उलाव हवाई अड्डा,बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप, लोहियानगर के नवनिर्मित ओवरब्रिज समेत अन्य जगहों पर लोग सुबह में टहलते हैं. इस दौरान एनएच पार करने के दौरान सुबह में टहलने वाले लोग हमेशा संशकित रहते हैं. अगर इसके लिए किसी व्यवस्थित पार्क की व्यवस्था निगम प्रशासन के द्वारा की गयी होती तो लोगों को सुबह में टहलने के दौरान किसी अनहोनी की आशंका नहीं बनी रहती.
साढ़े सात करोड़ की लागत से नौलखा में बनेगा पार्क व व्यायाम शाला : लोगों की जरूरत और मांग को देखते हुए देर से ही सही बेगूसराय नगर निगम की नींद टूटी है. बेगूसराय शहर के चर्चित नौलखा पार्क को विकसित करने की योजना बेगूसराय नगर निगम के द्वारा बनायी गयी है.
इसके लिए डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है. साढ़े सात करोड़ की लागत से नौलखा के प्रांगण में पार्क व व्यायामशाला के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों को लगाया जायेगा. इसमें बच्चों के लिए अलग एवं बुजुर्गों के टहलने और बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जायेगी. बेगूसराय जिले का यह पहला पार्क होगा जो आने वाले समय में व्यवस्थित दिखेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement