Advertisement
बेगूसराय में ट्रेन से कट कर युवक की मौत
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय स्टेशन से पूरब लोहियानगर गुमती के पास रविवार को 15524 डाउन दरभंगा-कटिहार सवारी गाड़ी से अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 हीरालाल चौक निवासी दिनेश पोद्यार के पुत्र 29 वर्षीय मिथुन कुमार गांधी की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. बताया जाता है कि मानसी जाने के […]
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय स्टेशन से पूरब लोहियानगर गुमती के पास रविवार को 15524 डाउन दरभंगा-कटिहार सवारी गाड़ी से अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 हीरालाल चौक निवासी दिनेश पोद्यार के पुत्र 29 वर्षीय मिथुन कुमार गांधी की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी.
बताया जाता है कि मानसी जाने के क्रम में युवक बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर उक्त गाड़ी में सवार हुआ. गाड़ी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण उक्त युवक का हाथ ट्रेन के गेट से छूट गया, जिसके कारण वह नीचे गिर गया और उसका एक पैर कट गया.
बताया जाता है कि इस हादसे के बाद गंभीर स्थिति में जीआरपी के द्वारा उक्त युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. जैसे ही युवक की मौत की खबर परिवार को मिली वैसे ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि उक्त युवक अपनी पत्नी और बच्चे को कह कर निकला था कि वह शीघ्र ही मानसी से काम कर वापस लौट जायेगा.
युवक का शव पोस्टमार्टम करा कर जैसे ही उसके घर तक पहुंचा कि परिवार के सदस्य चीत्कार मारने लगे. वहीं मृत युवक के पिता दिनेश पोद्यार ने बिलखते हुए बताया कि सप्ताह में एक दिन कंप्यूटर का काम करने के लिए वह बेगूसराय से मानसी जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement