जिलाधिकारी ने सीओ को दिया निर्देश
Advertisement
अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करें
जिलाधिकारी ने सीओ को दिया निर्देश सभी अंचलों के राजस्व संबंधी कार्यों की अद्यतन प्रगति की हुई समीक्षा सभी अंचलों में दाखिल खारिज शिविर लगाने का दिया निर्देश बेगूसराय (नगर) : समाहर्ता बेगूसराय मो नौशाद युसुफ ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने का आदेश दिया है. वे सोमवार को समाहरणालय […]
सभी अंचलों के राजस्व संबंधी कार्यों की अद्यतन प्रगति की हुई समीक्षा
सभी अंचलों में दाखिल खारिज शिविर लगाने का दिया निर्देश
बेगूसराय (नगर) : समाहर्ता बेगूसराय मो नौशाद युसुफ ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने का आदेश दिया है. वे सोमवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में जिला राजस्व समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडलाधिकारी, भूमि सुधार, उप समाहर्ता, सीओ आदि उपस्थित थे. डीएम मो युसूफ ने इस बैठक में सभी अंचलों के राजस्व संबंधी कार्यों में अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की गयी. उन्होंने दाखिल-खारिज प्रगति प्रतिवेदन, अतिक्रमणवाद, ऑपरेशन दखल-देहानी,
अभियान बसेरा, बेदखली के मामले, विद्यालयों-आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्युत उपकेंद्रों आदि के लिए भूमि उपलब्धता के बारे में विस्तार से चर्चा की. डीएम ने विभिन्न योजनाओं तथा आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, विद्युत उपकेंद्रों पंचायत सरकार भवनों आदि के लिए भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी अंचलों में दाखिल खारिज शिविर लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने राजस्व संबंधित सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का तत्परता, कुशलता एवं कर्तव्यनिष्ठा से निवर्हन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी..
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement