बीहट : गंगा समग्र के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सिमरिया घाट पर वृहत सफाई अभियान चलाया गया. कड़ी धूप व ऊमस के बावजूद उत्तर बिहार के प्रांत संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन के स्वयंसेवकों, बरौनी थर्मल के ठेका मजदूरों सहित अन्य लोगों के द्वारा गंगा घाट की साफ-सफाई की गयी. कार्यकर्ताओं ने घाट किनारे पसरे कूड़ा-कचरा, दातुन ,बाल, जूठे पत्तल और फटे-पुराने कपड़ों की सफाई एवं गंगा स्नान करने आये लोगों एवं स्थानीय दुकानदारों से घाट को साफ रखने की अपील की. इस अवसर पर प्रांत संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गंगा के प्रति भारत समाज बहुत दिनों से आस्थावान है.
गंगा समग्र के संरक्षक द्वय रामलखन सिंह और राजकिशोर सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में मां गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है. वहीं गंगा समग्र के प्रांत सह संयोजक सर्वेश कुमार ने कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं व भारी भरकम खर्च के बावजूद बिना जन भागीदारी के गंगा की अविरलता और निर्मलता कायम रखना संभव नहीं है. जिला संयोजक अवधेश कुमार ने कहा कि गंगा दशहरा 14 जून को सिमरिया गंगा घाट पर आरती कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. मौके पर प्रेमशंकर, मनोज, राजू, शंभु, शंकर शर्मा, रामकुमार, रामश्रेष्ठ झा, प्रियंका, रवि गांधी, राजकिशोर आदि उपस्थित थे.