21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जून से लिए जायेंगे नामांकन के लिए फॉर्म

मिशन एडमिशन . जीडी कॉलेज में स्नातक पार्ट वन में नामांकन की तैयारी शुरू फर्स्ट मेरिट लिस्ट 9 जुलाई को निकाला जायेगा द्वितीय मेरिट लिस्ट 27 जुलाई को निकलेगा बेगूसराय(नगर) : मैट्रिक व इंटर का परीक्षा परिणाम आते ही जिले के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में नामांकन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया […]

मिशन एडमिशन . जीडी कॉलेज में स्नातक पार्ट वन में नामांकन की तैयारी शुरू

फर्स्ट मेरिट लिस्ट 9 जुलाई को निकाला जायेगा
द्वितीय मेरिट लिस्ट 27 जुलाई को निकलेगा
बेगूसराय(नगर) : मैट्रिक व इंटर का परीक्षा परिणाम आते ही जिले के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में नामांकन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है. छात्र-छात्राएं नामांकन को लेकर अपने पसंद के कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए आवेदन भरने का काम शुरू कर दिया है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कॉलेजों में नामांकन को लेकर इन दिनों हलचल तेज देखी जा रही है.
शहर के जीडी कॉलेज में वर्ष 2016-17 के लिए डिग्री पार्ट वन में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके तहत 15 जून से 5 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.
इसके तहत एडमिशन ऑफ सलेक्टेड छात्र-छात्राओं का फर्स्ट मेरिट लिस्ट 9 जुलाई को निकाला जायेगा. इसके लिए नामांकन 11 जुलाई को होगा. द्वितीय मेरिट लिस्ट 27 जुलाई को निकलेगा. इसके लिए एडमिशन की प्रक्रिया 28 जुलाई तक की जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए जीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकित छात्रों का रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त तक बिना बिलंब शुल्क के एवं 27 अगस्त तक 100 रुपये बिलंब शुल्क के साथ एवं 31 अगस्त तक स्पेशल विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ नामांकन लिया जायेगा.
प्रधानाचार्य ने बताया कि 26 जुलाई से स्नातक पार्ट वन का वर्ग शुरू हो जायेगा. प्रधानाचार्य ने बताया कि कोई भी छात्र-छात्रा बेस्ट च्वाइस के साथ पांच कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं.
एआइएसएफ ने काली पट्टी बांध जताया विरोध
संगठन के कार्यकर्ता पटना कॉलेज में छात्रों पर हुए हमले पर जता रहे थे विरोध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें