बेगूसराय (नगर) : सारे विश्व में इसलाम के बारे में शक व आशंका को फैलाया जा रहा है, जिसके नतीजे में इसलाम व मुसलमानों से नफरत का माहौल बनता जा रहा है. उक्त बातें शहर के समाहरणालय चौक पर लगाये गये इसलामिक बुक स्टॉल पर उपस्थित लोगों के बीच इसकी गलतफहमी के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए डॉ जमशेद ने कहीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसलाम सलामती व अमन, शांति का पैगाम देता है.
ज्ञात हो कि इसी के तहत मुसलिम भाइयों तक इसलाम का सही नक्शा पहुंचाने के मकसद से इसलामिक बुक स्टॉल लगाया गया. इसमें गैर मुसलिम भाइयों को तोहफे के तौर पर हिंदी में अनुवादित किया हुआ कुरआन पाक व अल्लाह के रसूल की किताबें दी गयीं. इसके अलावा हिंदी में वैसे परचे और किताबें भी बांटे गये, जिनसे इसलाम से जुड़ी गलत फहमियों की जानकारी दी गयी है. मौके पर बड़ी संख्या में गैर मुसलिम भाइयों ने उत्साह के साथ शिरकत की.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ जमशेद, जन्माद हैदर, नौशेरवां आदिल, खालिद हाशमी, मधुबनी से मुफ्ती माहताब व मौलाना अब्दुल रहीम का सराहनीय योगदान रहा. इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता यह रही कि इसमें गैर मुसलिम भाई भी उपस्थित होकर बुक स्टॉल से किताबें प्राप्त कीं.