बारिश बनी आफत . पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से उत्पन्न हुई जलजमाव की समस्या
Advertisement
जलजमाव से वार्डों की स्थिति खराब
बारिश बनी आफत . पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से उत्पन्न हुई जलजमाव की समस्या वार्ड नंबर 40 सर्वोदयनगर में चल रहे नाला निर्माण का काम अब तक नहीं हुआ पूरा इससे लोगों की बढ़ी परेशानी बेगूसराय (नगर) : पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से बेगूसराय नगर […]
वार्ड नंबर 40 सर्वोदयनगर में चल रहे नाला निर्माण का काम अब तक नहीं हुआ पूरा
इससे लोगों की बढ़ी परेशानी
बेगूसराय (नगर) : पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से बेगूसराय नगर निगम के कई क्षेत्रों के अलावा तेघड़ा नगर पंचायत, गढ़पुरा समेत कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 सर्वोदयनगर में स्थिति यह है कि 16 जनवरी 2016 से ही नाला निर्माण का कार्य शुरू है लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जिसके चलते प्रतिदिन लोग इस नाले में गिर कर घायल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत करने के बाद भी इस दिशा में आज तक कोई कारगर पहल नहीं हुई.
शहर के कई वार्डों लोहियानगर, पोखडि़या समेत अन्य जगहों पर वर्षा के बाद जलजमाव की स्थिति बन जाती है.वहीं दूसरी ओर तेघड़ा नगर पंचायत के इलाके में भी हल्की बारिश से ही बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो जाता है. तेघड़ा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद सुरेश रोशन तेघड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में जलजमाव का जायजा लिया.इस मौके पर उप मुख्य पार्षद श्री रोशन ने कहा कि जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी. इधर जिले के गढ़पुरा, बछवाड़ा समेत अन्य इलाके में भी जलजमाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
इन क्षेत्रों में लोगों को यह चिंता सता रही है कि पहली बारिश ही में जब यह हाल है तो आने वाले पूरे बरसात के मौसम में क्या होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement